Thu. Jul 3rd, 2025

राजनेता से लेकर अभिनेता तक पहुंचे राम के दर्शन के लिए, देखे तस्वीरें

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई । आज अयोध्या का नजारा मनमोहक। तस्वीरों में देखें सुंदर और भव्य अयोध्या।

अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इस बीच 22 जनवरी यानी सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। रामलला की प्राण का इंतजार रामभक्तों को कई वर्षों से था। आज पूरा भारतवर्ष इस ऐतिहासिक पल का साक्षी होगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की कई नामचीन हस्तियों को और साधु संतों को निमंत्रण दिया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजनेता, अभिनेता, साधु-संत व कलाकार इत्यादि सभी पहुंच रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। तस्वीरों में आप देखें भव्य अयोध्या की भव्यता।

भव्य अयोध्या, सुंदर अयोध्या

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अयोध्या नगरी को कितनी भव्यता के साथ सजाया गया है। योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की। साथ ही कंगना रनौत भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं। उन्होंने राम मंदिर को लेकर वीडियो जारी करते हुए खूब तारीफ की है।

Ram mandir pran pratistha guest reached ayodhya see photos

अयोध्या के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद फिल्मी सितारों ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई। बता दें कि जो तस्वीरें आपको दिख रही हैं वो 22 जनवरी 2024 के अयोध्या की हैं। भगवान राम को कलश में भरे जल से नहलाया जा रहा है।

Ram mandir pran pratistha guest reached ayodhya see photos

Bollywood actors in ayodhya

अयोध्या के सभी ऐतिहासिक स्थानों को फूलों से सजा दिया गया है। वहीं सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जगह-जगह हथियारबंद जवान ड्यूटी पर तैनात हैं ताकि किसी तरह की कोई गलती न हो सके।

Ayodhya

बता दें कि शैलेष लोढ़ा और चिरंजीवी के बेटे रामचरण भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। दोनों फिल्मी जगत के जाने माने चेहरे हैं। हाल ही में राम चरण की फिल्म के एक सीन में उन्होंने भगवान राम के गेटअप को धारण किया था, जो क्लिप बहुत वायरल होती है।

Ram Charan Ayodhya

Shailesh Lodha

इस कार्यक्रम के मद्देनजर पूरी अयोध्या में साधु-संत और तमाम सितारे नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मशहूर सिंगर ए हरिहरन भी पहुंचे।

Ayodhya

राजस्थान से भाजपा के विधायक और भाजपा के फायरब्रांड नेता बाबा बालक नाथ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

Raja Bhaiya

bollywood celebreties in ayodhya

अयोध्या पहुंची साध्वी रितंबरा मां और उमा भारती ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान साध्वी रितंबरा भावुक दिखीं और उनकी आंखों से आंसू छलक आए। वहीं अयोध्या में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी पहुंच चुके हैं।

Sadhvi ritambhra and uma bharti

Vicky Kaushal and katrina kaif

 

About The Author