CG Police Bharti: अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, आयु सीमा में मिली भारी छूट

CG Police Bharti: छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया है।
CG Police Bharti: मुख्यमंत्री विष्णुदेवस साय सरकार की मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ 31 दिसंबर 2028 तक मिलेगा।
इसी निर्णय के तारतम्य में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ ने जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन भरने की तिथि को 15 फरवरी से बढ़ाकर छह मार्च 2024 को रात्रि 11.59 बजे तक कर दिया है। इसके साथ ही आरक्षक संवर्ग की भर्ती में पुरुष अभ्यर्थी के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त पांच वर्ष की और छूट प्रदान की है।
गौरतलब है कि जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5,967 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चार अक्टूबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के तारतम्य में छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पद पर आनलाइन आवेदन भरने की तिथि एक जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर छह मार्च तक कर दिया गया है।
वहीं प्रदेश में सिविल जज भर्ती परीक्षाओं में अभी भी अभ्यर्थियाें को राज्य सरकार की छूट को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यहां अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष ही निर्धारित है। मामले में उप मुख्यमंत्री व विधि और विधायी कार्य मंत्री अरुण साव ने कहा कि इस पर जो भी निर्णय लिया जा सकता है, विचार किया जाएगा।