CG News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर में घुसी बस, दुर्घटना में कई यात्री घायल

CG News: गौरेला के बांधामुड़ा इलाके में अनियंत्रित होकर यात्री बस सड़क किनारे स्थित एक घर मे जा घुसी।घटना के दौरान बस यात्रियों से भरी हुई थी बस में लगभग 45 से 50 यात्री सवार थे।

CG News: पेण्ड्रा में आज एक यात्री बस अनियत्रित होकर सड़क किनारे बने घर मे घुस गई हादसे में जहां घर के लोग जो घर के बाहर बैठे हुए थे बाल-बाल बच गए तो बस में सवार दर्जनभर यात्रियों को चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला गौरेला के बाधामुड़ा इलाके का है जहां पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है हालांकि हादसे में किसी की जान नही गई पर दर्जन भर लोग जरूर घायल हुए है।

जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ से चलकर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जाने वाली भट्ट ट्रेवल्स की यात्री बस आज अपने निर्धारित समय पर मनेन्द्रगढ़ से चलकर गौरेला पहुची और वहां से अनूपपुर जाने को निकली ही थी कि गौरेला के बांधामुड़ा इलाके में अनियंत्रित होकर यात्री बस सड़क किनारे स्थित एक घर मे जा घुसी।घटना के दौरान बस यात्रियों से भरी हुई थी बस में लगभग 45 से 50 यात्री सवार थे कि बस सड़क किनारे बने घर में जा घुसी घटना के बाद चीख पुकार मच गया वही जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर स्थानीय लोग घर के बाहर धूप में बैठे हुए थे वे लोग बाल बाल बच गए तो घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

वहीं हादसे में बस चालक भी घायल हुए है फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।।तो गौरेला पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है तो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक काफी रफ्तार में बस चला रहा था और बस से अपना नियत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई।।फिलहाल गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami