Traffic Rules Break: टायर किलर ब्रेकर को पैर से दबाकर रांग साइड पर चला रहे गाड़ी, 45 लोगों का कटा चालान

Traffic Rules Break: शहर में गलत साइड गाड़ी चलाने वालों को रोकने के लिए भले ही नगर निगम ने टायर किलर ब्रेकर लगाया हो लेकिन चालकों ने इसका जुगाड़ भी निकाल लिया है।
Traffic Rules Break: रायपुर। शहर में गलत साइड गाड़ी चलाने वालों को रोकने के लिए भले ही नगर निगम ने टायर किलर ब्रेकर लगाया हो लेकिन चालकों ने इसका जुगाड़ भी निकाल लिया है। लगातार टायर किलर ब्रेकर को पैर से दबाकर गलत साइड से निकलने की मिल रही शिकायत और फोटो, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर यातायात पुलिस ने ऐसे चालकों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। पिछले दो-तीन दिनों के भीतर 45 वाहन चालकों की पहचान कर पुलिस ने दो-दो हजार रुपये का चालान काटा है।
शहर में तेज रफ्तार और गलत साइड से चलने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए तीन स्थानों पर टायर किलर ब्रेकर लगाया गया है।गलत साइड से टायर किलर ब्रेकर पार करने के चक्कर में अब तक 50 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों के टायर फटे है।यह पहल कारगर साबित हो रही है। हालांकि दुर्घटना की आशंका के चलते गौरव पथ से एक टायर किलर को हटा दिया गया है।
दबाकर रांग साइड चलने पर 45 लोगों का कटा चालान
हालांकि कई वाहन चालक अभी भी गलत साइड से चलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे चालक पैर से टायर किलर ब्रेकर को दबाकर अपने वाहन को आसानी से सुरक्षित पार कर ले रहे है।लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने इन वाहन चालकों का सीसीटीवी फूटेज से उनके वाहनों के नंबर,नाम-पता निकालकर दो-दो हजार रुपये का चालान काटा गया है।
यहां लगा है टायर किलर
शहर के तेलीबांधा रिंग रोड के आगे काके द हैप्पी ढाबा रोड में है टायर किलर लगाया गया है। इसके साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग के पास लगे टायर किलर को दुर्घटना की आशंका के चलते हटा दिया गया है, जबकि मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम ने बोर्ड लगाकर तीन दिन पहले ही चेतावनी जारी किया था, इतना ही नहीं यहां तैनात यातायात पुलिस के जवान भी लगातार लोगों को समझाइश देते हुए नजर आ रहे थे।रिंग रोड के पास लगे टायर किलर के चलते रोज गलत साइड से गुजरने वाली कई गाड़ियों के टायर पंक्चर होने के साथ फट रहे है। मल्टीलेवल पार्किंग के पास लगाए गए टायर किलर को हटाकर अब उसे एक्सप्रेस वे के पास किंग्स वे होटल के पास लगाया गया है।
टायर किलर को लेकर कर रहे जागरूक
टायर किलर के आसपास वाहन चलाकर गुजरने वाले चालकों का कहना है कि रायपुर में की गई यह पहल अच्छी साबित हो रही है, लेकिन जानकारी का अभाव कम है, इसे लेकर जागरूक करने की जरुरत है।सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस जागरूकता अभियान भी चला रही है।