Tue. Jul 1st, 2025

Rajasthan News: उच्च न्यायालय परिसर में आसाराम के वकीलों पर अनुयायियों का हमला, जानिए क्या है मामला

Rajasthan News: आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के दो अनुयायियों ने एक अलग मामले में सुनवाई के बाद यहां नए उच्च न्यायालय परिसर में आसाराम के वकीलों पर कथित रूप से हमला किया।

Rajasthan News: बलात्कार के एक मामले में जोधपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के दो अनुयायियों ने एक अलग मामले में सुनवाई के बाद यहां नए उच्च न्यायालय परिसर में आसाराम के वकीलों पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वकीलों ने दोनों अनुयायियों को पकड़ लिया और कथित तौर पर उनकी जमकर पिटाई की तथा बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया। वकील विजय साहनी और उनके सहायक जब दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज कराने की अपील पर सुनवाई के बाद पार्किंग स्थल की ओर जा रहे थे तो दोनों अनुयायियों ने आसाराम के वकीलों के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर उनके साथ मारपीट की।

आरोपी कोटा स्थित डॉ. कपिल भोला और दिल्ली निवासी विशाल खन्ना लंबे समय से आसाराम के अनुयायी रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों ने वकीलों से शिकायत की कि कई वर्षों में कई सुनवाई के बावजूद वे आसाराम को ‘न्याय नहीं दिला पाए’।

About The Author