Thu. Jul 3rd, 2025

CG News: CMHO के हटाये जाने पर कर्मचारियों ने फोड़े फटाखे, जताई खुशी, जानिए क्या है मामला

CG News: डॉक्टर मुखर्जी के तानाशाही रवैया से जिले के स्वास्थ्य अमला परेशान था। इनके कार्यकाल के दौरान कई कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था। इतना ही नही कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा था।

CG News: कबीरधाम जिले के हेल्थ विभाग के सीएमएचओ डॉक्टर सुजाय मुखर्जी राज्य सरकार ने हटा दिया है। आदेश जारी होते ही कर्मचारियों ने उनके ही दफ्तर के सामने फटाखा फोड़कर व मिठाई बांटकर खुशी मनाई। दरअसल, डॉक्टर मुखर्जी के तानाशाही रवैया से जिले के स्वास्थ्य अमला परेशान था। इनके कार्यकाल के दौरान कई कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था। इतना ही नही कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा था। इसके बाद की सीएमएचओ डॉ मुखर्जी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। ये कांग्रेस सरकार के एक मंत्री के खास भी रहे। यहीं कारण है कि रिटायर्ड होने के बाद भी संविदा नौकरी पर रखा गया व सीएमएचओ का फिर से प्रभार मिला था। अब उनके जगह पर जिले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुकदुर में पदस्थ डॉक्टर बीएल राज को सीएमएचओ नियुक्त किया गया है।

डॉक्टर बीएल राज ने सीएमएचओ का प्रभार ले लिया है। प्रभार मिलने के बाद छग अनुसूचित जन जाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला इकाई कबीरधाम ने मुलाकात कर बधाई दी। जिला अध्यक्ष आसकरण सिंह धुर्वे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का यह प्रमुख पद पर डॉक्टर सुजाय मुखर्जी विगत वर्षो से नियमित /संविदा के रूप पदस्थ रहे।उनका पूरा कार्यकाल काफी विवादों में रहा। उनके तानाशाही व अड़ियल रवैए के चलते स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला परेशान रहे।

अब डॉक्टर बीएल राज का सीएमएचओ नियुक्त होने पर विभाग के कर्मचारियों में खुशी है। अब स्वास्थ्य विभाग के समस्त शासकीय सेवक निर्भय होकर दोगुनी उत्साह से अपने कार्य को संपादित करेंगे। डाक्टर राज कबीरधाम में करीब एक दशक से कुकदुर जैसे सुदूर वनांचल बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रहते उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया है। विभाग के प्रमुख पद कार्यभार करने पर जिला आदिवासी समाज काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

About The Author