Wed. Jul 2nd, 2025

CG News: सरकार ने दी मजदूरों को बड़ी सौगात, फिर से खोला जायेगा दाल -भात केंद्र

CG News: दाल-भात केंद्रों में मजदूरों को नि:शुल्क भरपेट खाना मिलेगा। उम्‍मीद है कि यह योजना एक अप्रैल से शुरू की जा सकती है।

CG News: छत्‍तीसगढ़ के मजदूरों को सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार दाल-भात केंद्र (Dal-Bhat Center) फिर से शुरू करेगी। प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि दाल-भात केंद्रों में मजदूरों को नि:शुल्क भरपेट खाना मिलेगा। उम्‍मीद है कि यह योजना एक अप्रैल से शुरू की जा सकती है।

बता दें कि बीजेपी शासन काल में जब रमन सिंह की सरकार थी तभी दाल-भात केंद्र शुरू किया गया था। दाल-भात केंद्रों में पूर्व में मजदूरों को पांच रुपये में भोजन मिलता था। वहीं पांच साल पहले बघेल सरकार में इसे आर्थिक सहयोग नहीं मिला। जिसके कारण यह केंद्र स्वत: बंद हो गया। अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद दाल-भात केंद्र फिर से चलाया जाएगा और मौजदूरों को फ्री में भरपेट खाना मिलेगा।

About The Author