छत्तीसगढ़ के पुलिस कर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, डीजीपी ने दिए निर्देश
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/01/c7a2eb8f-9640-4724-9fbd-c271cea2452d-1024x576.jpg)
छत्तीसगढ़ न्यूज : राज्य सरकार के निर्देश बाद डीजीपी ने एक आदेश जारी कर पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश सुनिश्चित कर दिया है। जिसे अनिवार्य तौर पर पालन करने के निर्देश भी हैं।
दरअसल पुलिसकर्मी 5 वर्षों से साप्ताहिक अवकाश की मांग कर रहे थे। पूर्ववर्ती सरकार को ततसंदर्भ में ज्ञापन दिया था। जिस पर आदेश जारी हो गया था। बावजूद ज्यादातर जिलों,बटालियनों विभिन्न यूनिटों में साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल पा रहा था। इससे फील्ड में कार्य करने वाले कर्मियों को ज्यादा परेशानी होती रही थी। इस बात की ओर गृहमंत्री विजय शर्मा का ध्यानाकर्षण फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों ने कराया था। जिसे गृहमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को साप्ताहिक अवकाश के लिए निर्देशित किया था। जिस पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने त्वरित आदेश जारी कर दिया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि सख्ती से इसका पालन हो किसी भी पुलिस कर्मी के साप्ताहिक अवकाश पर उसके सहकर्मी उसका कामकाज संभालेंगे। आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के पुलिस कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।
दरअसल पुलिस का कार्य ऐसा है कि इसमें आमतौर पर समयावधि सुनिश्चित नही हो पाती। मामले की गंभीरता के चलते कर्मी आए दिन 8 की जगह 10-11 घंटे काम करते हैं। उन्हें पगार भी अन्य विभागों के समकक्षों की तुलना में कम मिलती है। पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने एवं थकान मिटाने एक दिन साप्ताहिक अवकाश जरूरी हो जाता है। मनोवैज्ञानिकों का भी मानना है कि इससे कर्मचारी ऊर्जावान हो जाता है और दोगुने उत्साह के साथ काम पर लौटता है। अन्यथा थकान, ऊब, अनिच्छा और चिड़चिड़ापन पैदा हो जाता है।