Raipur Water Supply: रायपुर में होने वाली है पानी की किल्लत, इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी

Raipur Water Supply: बुधवार 17 जनवरी की शाम और 18 जनवरी की सुबह शहर की नौ पानी टंकियों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से करीब पांच लाख आबादी को पानी के लिए भटकना पड़ेगा।
रायपुर। Raipur Water Supply: राजधानी रायपुर में बुधवार 17 जनवरी की शाम और 18 जनवरी की सुबह शहर की नौ पानी टंकियों से पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी, क्योंकि नगर निगम का जल कार्य विभाग मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली सात सौ एमएम व्यास की राइजिंग मेन तेलीबांधा चौक टनल क्रासिंग के अंदर हुए लिकेज की मरम्मत का काम कराएगा। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से करीब पांच लाख आबादी को पानी के लिए भटकना पड़ेगा, हालांकि निगम प्रशासन का दावा है कि जरूरत पड़ने पर पर्याप्त मात्रा में टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इसके जरिए पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
रायपुर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता फिल्टर प्लांट ने जानकारी देते हुए बताया कि मोवा सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन तेलीबांधा चौक टनल क्रासिंग के अंदर लीकेज मरम्मत का काम 17 जनवरी बुधवार को किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य में लगभग 12 घंटे का समय संभावित है।
रायपुर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की आपूर्ति
इस दौरान अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी और जोरा स्थित नौ टंकियों से पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इन टंकियों से 17 जनवरी की सुबह पेयजल की आपूर्ति के बाद शाम को जलप्रदाय नहीं होगा। 18 जनवरी की सुबह तक जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। शहर में स्थित अन्य जलागारों और पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत जारी रहेगा।
आज पुरानी भनपुरी, कल खमतराई पानी टंकी की सफाई
नगर निगम की जल कार्य विभाग ने सोमवार को नई भनपुरी स्थित पानी टंकी की दीवारों की कैमिकली डिसइंफेक्शन, सील्ट सफाई कराया गया। वहीं मंगलवार 16 जनवरी को पुरानी भनपुरी और बुधवार 17 जनवरी को खमतराई पानी टंकी की सफाई प्रस्तावित है। दरअसल शहर के सभी पानी टंकियों की दीवारों को कैमिकली डिसइंफेक्शन कर कैमिकली स्प्रे से वाल्व को साफ करने के साथ सील्ट की सफाई का काम 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर के सभी 10 जोन 70 वार्डों के रहवासियों को शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल की आपूर्ति करने बारिश के बाद निगम क्षेत्र की सभी पानी टंकियों की साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है। इसी कड़ी में नई भनपुरी स्थित 3,200 किलोलीटर क्षमता वाली पानी टंकी से सोमवार सुबह जल की आपूर्ति के बाद टंकी के दीवारों की मजदूरों की विशेष टीम ने कैमिकली डिसइंफेक्शन कर वाल्व की कैमिकली स्प्रे से सफाई की। अब तक डीडी नगर, कुकुरबेडा, गुढियारी,नई भनपुरी पानी टंकी की सफाई करवाई जा चुकी है।