Punjab: बिंदी और लिपस्टिक लगाकर गर्लफ्रेंड का एग्जाम देने पहुंचा बॉयफ्रेंड, जानिए क्या है मामला

Punjab: कोटकपूरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने पैरा मेडिकल भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें फाजिल्का के रहने वाले अंग्रेज सिंह ने अपनी प्रेमिका परमजीत कौर की जगह परीक्षा देने का फैसला किया ताकि वह पास हो जाए।
Punjab: फाजिल्का शहर में रहने वाला एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की जगह परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंच गया। इसमें दिलचस्प बात ये है कि, परीक्षा देने जाने से पहले उसने लड़की का गेटअप लिया, जैसे वह नई दुल्हन हो और पेपर देने एग्जाम सेंटर पहुंची हो। मगर पेपर देते समय पकड़ा गया।
आपको बता दें कि, यह मामला बीते 7 जनवरी का है, जो कि, अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, कोटकपूरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने पैरा मेडिकल भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें फाजिल्का के रहने वाले अंग्रेज सिंह ने अपनी प्रेमिका परमजीत कौर की जगह परीक्षा देने का फैसला किया ताकि वह पास हो जाए। इसके लिए उसने बकायदा माथे पर बिंदी लगाई, आंखों पर लाइनर लगाया, होठों पर लिपस्टिक, हाथों में चुड़ियां और महिलाओं के सूट पहन तैयार होकर एग्जाम देने पहुंच गया। इस दौरान वह आराम से एग्जाम सेंटर में दाखिल भी हो गया। हालांकि उसे देखते ही अधिकारियों को शक हो गया था, वह पूरी तरह से पूरा प्लानिंग के साथ आया था मगर एक गलती से पकड़ा गया।
ऐसे हुआ अंग्रेज सिंह का भंडाफोड़
दरअसल, एग्जाम सेंटर में अधिकारियों ने जब अंग्रेज सिंह की उंगलियों के निशान बायोमेट्रिक डिवाइस पर लगाई तो सारी हकीकत सामने आ गई। अंग्रेज सिंह की उंगलियां उसकी गर्लफ्रेंड परमजीत कौर की आईडी से मैच नहीं खाईं। इसके बाद अधिकारियों के सामने सारी पोल खुल गई। अधिकारियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड भी मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अंग्रेज सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अंग्रेज सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं अंग्रेज सिंह ने किसी अन्य की परीक्षा इससे पहले तो नहीं दी थी।
यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजीव सूद ने बताया कि यह परीक्षा का दूसरा पेपर था, जिसमें बायोमेट्रिक के दौरान यह युवक पकड़ा गया। उन्होंने यह भी बताया कि जिस समय इस पेपर का पहला भाग पंजाबी का पेपर था, उस समय सही अभ्यर्थी परीक्षा देने आई थी, लेकिन इस बार यह युवक उसकी जगह पेपर देने आया था। आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और परमजीत कौर का फॉर्म भी रिजेक्ट कर दिया गया है। खैर अब अंग्रेज सिंह की तस्वीरें बीते दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। और लोग हैरान हैं कि उस युवक ने आखिर ऐसा गेटअप कैसे तैयार कर लिया।