Sun. Jul 6th, 2025

CG News: खरसिया वन परिक्षेत्र के दो गॉंवों में हाथियों का आतंक, वन अमला हुआ सजग

CG News: खरसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदगांव रामबहार में हाथियों के एक दल ने अचानक दस्तक दी। गांव के ग्रामीण अपनी जान बचाने सुरक्षित जगहों में भागने पर मजबूर हो गए। हाथियों ने गांव के कॉलेज चौहान और रातू राम सारथी के मकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है।

CG News: रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों के एक दल ने खरसिया वन परिक्षेत्र के 2 गांव में जमकर तबाही मचाया। हाथियों ने 2 मकानों को क्षति पहुंचने के अलावा एक मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। हालांकि इस क्षेत्र में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, खरसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदगांव रामबहार में हाथियों के एक दल ने अचानक दस्तक दी। गांव के ग्रामीण अपनी जान बचाने सुरक्षित जगहों में भागने पर मजबूर हो गए। हाथियों ने गांव के कॉलेज चौहान और रातू राम सारथी के मकान को तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है। इसमें रातू राम सारथी के मकान को हाथियों ने पूरी तरह से तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया।

दरअसल बीती रात नंदगांव और फरकनारा क्षेत्र में जंगली हाथियों ने दो घरों को तोड़ा है। आज सुबह मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित गांव के लिए एक टीम भेज दी गई है। नुकसान का आकलन करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

About The Author