Rajya Sabha elections: AAP के संजय सिंह, एन डी गुप्ता, स्वाति मालीवाल निर्विरोध निर्वाचित
Rajya Sabha elections: राज्यसभा के लिए नामित सदस्यों स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एन डी गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचित हो गए। किसी अन्य दल के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
Rajya Sabha elections: आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में राज्यसभा के लिए नामित सदस्यों स्वाति मालीवाल, संजय सिंह और एन डी गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचित हो गए। किसी अन्य दल के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
‘आप’ सांसद संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का 6 वर्ष का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है। पार्टी ने सिंह और गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया है जबकि उसने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को सुशील गुप्ता के स्थान पर नामित किया है। तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
नतीजों की घोषणा आधिकारिक रूप से शुक्रवार को कर दी गई है। इससे तीन उम्मीदवार राज्यसभा सांसाद बन गए है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ जनवरी थी जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 10 जनवरी को की गई। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है।