Rajasthan News: सांवरिया सेठ के भंडार से दूसरे चरण में निकले पौने तीन करोड़ रुपये, अब तक हुई लगभग 9 करोड़ रुपए की गिनती
Rajasthan News: सांवरिया सेठ मंदिर की भंडार राशि के दूसरे चरण की गणना पूरी हुई। इस दौरान करीब पौने तीन करोड़ रुपए की राशि की गणना की जा सकी। इसके साथ ही अब तक लगभग 9 करोड़ रुपए की गिनती की जा चुकी है।
Rajasthan News: कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से लगभग 9 करोड़ रुपए निकले हैं। बताया जा रहा है कि मेवाड़ के सांवरिया सेठ मंदिर की भंडार राशि के दूसरे चरण की गणना शुक्रवार शाम पूरी हुई। इस दौरान करीब पौने तीन करोड़ रुपए की राशि की गणना की जा सकी। इसके साथ ही अब तक लगभग 9 करोड़ रुपए की गिनती की जा चुकी है।
इस बीच पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी काउंटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि शुक्रवार को राजभोग आरती के बाद भंडार राशि की गणना का दौर शुरू हुआ। शाम तक 2 करोड़ 75 लाख 5000 रुपयों की गिनती की जा सकी।
इसके साथ ही अब तक 8 करोड़ 96 लाख 75,000 रुपए की गिनती की जा चुकी है। 10 जनवरी को भंडार खोला गया था, लेकिन 11 जनवरी को अमावस्या होने के कारण गणना का काम रोका गया और 12 जनवरी को दूसरे दौर की गणना शुरू की गई। पहले चरण में 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए प्राप्त हुए थे।