Sun. Oct 19th, 2025

CG News: वित्त मंत्री चौधरी ने ली अफसराें की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

CG News: मंत्री चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

CG News: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से सभी मंत्री और उनके विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक लगातार चल रही है। इसी क्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के बजट की समीक्षा बैठक ली।

यह बैठक महानदी भवन, मंत्रालय में वित्त और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ली। इस दौरान मंत्री चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई, वित्त सचिव अंकित आनंद , संचालक बजट शारदा वर्मा, संचालक आयुष इफ्फत आरा, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ऋतुराज रघुवंशी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author