Thu. Jul 3rd, 2025

CM नीतीश के इनकार के बाद INDIA ब्लॉक के संयोजक बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

Lok Sabha Elections 2024 I.N.D.I.A गठबंधन के तमाम दल संयोजक बनाने के लिए कांग्रेस पर लगातार दबाव बना रहे हैं।

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) के नेताओं की वर्चुअल बैठक अब से कुछ देर पहले खत्म हो चुकी है। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरे ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को I.N.D.I.A गठबंधन का चेयरमैन बनाए जाने की कवायद चल रही है। आज I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल बैठक में ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव शामिल नही हुई थे।

गौरतलब है कि I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं की यह बैठक 14 जनवरी को शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के एक दिन पहले हुई है। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन में सभी नेताओं को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया।

About The Author