Fri. Jul 4th, 2025

हिट एंड रन केस, बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही महिला को जीप ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

रायपुर एक्सीडेंट न्यूज : रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ फेस-2 कॉलोनी के गेट नंबर 1 पर शुक्रवार को फिर से हिट एंड रन और नशाखोरी का मामला आम हो गया, यह मामला सामने आया। जिसमें एक निर्दोष महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका 10 साल का बेटा बुरी तरह घायल हो गया।

गौरतलब है कि 35 वर्षीय महिला रोजाना की तरह दोपहर को एक्टिवा पर अपने बेटे को स्कूल से घर ला रही थी। कि घर पहुंचने से पहले ही कॉलोनी के गेट के पास कॉलोनी निवासी तीन छात्रों ने तेज गति से थार नामक जीप चलाकर एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर लगने से महिला डिवाइडर के पास गिर गई और डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गई। उनके बेटे का पैर टूट गया. कॉलोनीवासी तुरंत महिला और बेटे को एम्स ले गए। जहां जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बेटे के पैर की हड्डी तीन जगह से टूट गई। उसे भर्ती कर लिया गया है। महिला का पति एक कंपनी में काम करता है।

घटना के बाद थार जीप चला रहे छात्र भाग नहीं सके। वे पकड़े गए। जो कॉलोनी में ही किराये के फ्लैट में रहते हैं। तीनों परिसर में घूमते रहते हैं, शराब-सिगरेट पीते हैं और वाहन चलाते हैं। कॉलोनीवासियों ने इसकी शिकायत मकान मालिक और पुलिस से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।अक्सर तीनों कॉलोनी में तेज रफ्तार से जीप चलाते थे। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। हालाँकि, यह घटना हिट एंड रन का एक रूप है। चूंकि जीप में सवार तीनों छात्र कॉलोनी में किराये पर रहते थे, इसलिए वे भाग नहीं सके। अगर बाहरी होते तो भाग खड़े होते उनकी गाड़ी कॉलोनीवासी पहचानते थे। लिहाजा पकड़े गए। जीप के अंदर शराब की खाली बोतलें मिलीं, हालांकि घटना के वक्त ड्राइवर नशे में नहीं था। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद यह बात कही। लेकिन पिछले दिनों इन्हें कॉलोनी के निवासियों द्वारा खुलेआम नशा करते देखा गया है। इस तरह देखा जाए तो युवाओं में शराब और सिगरेट पीने का चलन बढ़ रहा है,चाहे वे छात्र हों या नहीं। तेज रफ्तार से बाइक या चार पहिया वाहन चलाना फैशन बनता जा रहा है। पुलिस को इन दोनों को रोकना होगा। साथ ही कॉलोनी व मोहल्ले के निवासियों के लिए नियम बनाना चाहिए कि वे ऐसे लोगों को मकान व कमरे किराए पर न दें जो शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाते हों।

(लेखक डा. विजय)

About The Author