Thu. Jul 3rd, 2025

Terrorist Attack : पूंछ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

Terrorist Attack : जम्मू संभाग के पूंछ में भारतीय सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। अब तक हुए पांच हमलों में हम 21 जवान खो चुके हैं।

Terrorist Attack : जम्मू संभाग के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी इलाके में शुक्रवार की शाम आतंकियों ने सैन्य वाहनों पर हमला कर फायरिंग की। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन घटना के तत्काल बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। यह साल का पहला हमला है, जो सावनी इलाके में 21 दिसंबर को हुए हमले के 21 दिन बाद हुआ है।

39 राष्ट्रीय राइफल्स के सीओ दो वाहनों के साथ लोअर कृष्णा घाटी स्थित अपने यूनिट में लौट रहे थे। कृष्णा घाटी की ओर से जैसे ही उनका वाहन दराती गांव के पास पहुंचा तो आतंकियों ने सैन्य वाहनों को निशाना बनाकर छह से सात राउंड फायरिंग की। इसके बाद वे भाग निकले। सीओ का वाहन बुलेट प्रूफ होने की वजह से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। हमले के तत्काल बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। तत्काल पूरे इलाके को जवानों ने घेरे में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही यूनिट से जवानों को मौके पर भेजकर तलाशी अभियान चलाया गया। सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि शाम छह बजे कृष्णा के पास जंगल से संदिग्ध आतंकियों ने सैन्य वाहनों के काफिले को निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया गया है।

जंगलों में तलाशी अभियान शुरू
सैन्य वाहन पर हमले के बाद कृष्णा घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई एक तरफ जहां सुरक्षा बलों की तरफ से घटना स्थल के आस पास के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिए गए हैं। वहीं कृष्णा घाटी की तरफ आने वाली मुख्य सड़क सहित सभी सड़कों पर पुलिस सेना और एसओजी की तरफ से नाकेबंदी करके हर आने जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। वाहनों में सवार लोगों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है।

पांच वारदात में 21 जवान शहीद
11 अक्तूबर 2021: चमरेड में जवानों पर घात लगाकर हमले में जेसीओ सहित पांच शहीद
20 अक्तूबर 2021: भाटादूड़ियां में तलाशी अभियान के दौरान हमले में छह जवान बलिदान।
20 अप्रैल 2023: भाटादूड़ियां में सैन्य वाहन पर आतंकी हमले में पांच जवानों को वीरगति
21 दिसंबर 2023: सावनी में घात लगाकर किए गए हमले में पांच बलिदान, दो घायल।
12 जनवरी 2024: फिलहाल सभी सुरक्षित

About The Author