छत्तीसगढ़ पहुंच गया है कोविड-19 का नया वैरिएंट JN1, एम्स ने की पुष्टि, 18 लोग इससे प्रभावित

रायपुर कोविड न्यूज : अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान एम्स रायपुर ने छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN1 के आने की पुष्टि की है। विभिन्न केंद्रों से भेजे गए 40 नमूनों में से 18 में JN1वायरस पाया गया। जो एक या दो दिन से नहीं बल्कि एक हफ्ते या 10 दिन से परेशान हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में अन्य लोग भी संक्रमित हो गए होंगे और घूम रहे होंगे।
करीब एक महीने से छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के नये मामले बढ़ने लगे थे। उसके पूर्व महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल आदि राज्यों में कोविड-19 का नया वैरिएंट JN1 पहुंच चुका था। कुछ लोगों की इससे मौत भी दर्ज की गई थी। जिसके तुरंत बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तमाम राज्यों को एलर्ट जारी कर दिया था। राज्यों से कहा गया था कि तमाम सरकारी, गैर सरकारी (प्राइवेट) अस्पतालों में व्यवस्था बना ली जाए। हालांकि दहशत वाली बात नही होने की भी की थी। पर लोगों से बचाव हेतु मास्क पहनने एवं ज्यादा भीड़ में जाने से बचने की सलाह दी गई थी।
बहरहाल आवागमन सुचारू होने व्यापारियों, व्यवसायी, कामकाजी लोगों के आने-जाने, धान कटाई उपरांत राज्य से बड़े पैमाने पर खेतीहर मजदूरों, छोटे किसानों के द्वारा रोजी-रोटी के लिए पलायन करने, शादी-विवाह, तीज-त्यौहार के चलते लोगों के आने-जाने से कोविड का नया संक्रमण आखिर छत्तीसगढ़ पहुंच ही गया। जिसकी पुष्टि व्यापक जांच बाद एम्स रायपुर ने कर दी। हालांकि जो मरीज की JN1वाले मिले हैं उन सबकी स्थिति खतरे से बाहर है। तो वही कई लोग आइसोलेशन से बाहर आ चुके है। लेकिन यह भी तय है कि पुष्टि से पहले ऐसे लोगों को सामान्य महसूस होने पर दूसरे लोगों से बातचीत जारी रखनी चाहिए। इसलिए, वे नए संक्रमण फैला रहे होंगे। इसलिए, यह संभव है कि जल्द ही JN1 से पीड़ित और भी मरीज सामने आ सकते हैं।
राज्य में फिलहाल 112 सक्रिय मरीज हैं। गुरुवार को मिले 18 नए मरीजों में रायगढ़ व सुकमा से 4-4, बालोद-बस्तर से 3-3,दुर्ग, बेमेतरा, बलोदा बाजार, कांकेर से 1-1 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य सेवा के अनुसार सबसे अधिक रायपुर जिले में 44 सक्रिय मरीज हैं। जिसके पीछे वजह दीगर जिलों के छोटे- मंझोले शहर, कस्बो के लोग रायपुर पहुंच जांच कराते हैं। जबकि उनके जिलों, तहसीलों में भी जांच सुविधा है। स्पष्ट है कि अन्य स्थानों के मरीजों को रायपुर जिले का मरीज स्वास्थ्य विभाग मान लेता है। जबकि जब बाहरी जिलों से लोग जांच कराने रायपुर पहुंचते हैं तो नियमानुसार मरीजों को उनके जिले की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। रायपुर में इलाज कराएं। खैर, 16 जनवरी से एक बार फिर शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।