Sun. Jul 6th, 2025

भनपुरी के दर्री तालाब में बवाल, दहशत फैलाने वाले डेढ़ दर्जन लोग पकड़े गए

रायपुर क्राइम  न्यूज : राजधानी में तीन दिन पहले दर्री तालाब, भनपुरी इलाके में फिल्मी स्टाइल में लाठी-डंडे लेकर उत्पात मचाने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके डेढ़ दर्जन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि बीरगांव इलाके का हिस्ट्रीशीटर पंकज कुशवाह अपने डेढ़ दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ 9 जनवरी की देर शाम दर्री तालाब, भनपुरी पहुंचा और करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया।आलम यह था कि हमलावर निर्दोष लोगों को लाठियों से पीट रहे थे। लोग डर के मारे अपने घरों में छुपे हुए थे। इस दौरान रौब दिखाने के लिए घर के बाहर खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद दर्री तालाब से सैकड़ों लोगों की भीड़ खमतराई थाने पहुंची और हंगामा करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

दहशत फैलाने, लोगों को लाठी-डंडों से पीटने, वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों की हरकतों को मुंबइया या हिंदी फिल्म जैसा बताया गया।इस घटना को पुलिस के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया क्योंकि इस दौरान लोग काफी दहशत में थे। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किये थे। तब से लेकर 11 जनवरी की देर शाम तक 19 उपद्रवियों और आरोपियों को पकड़ा गया। अभी भी चार-पांच को पकड़ना बाकी है। पुलिस ने जागृति नगर, उरकुरा, अछोली से पंकज कुशवाह, सुनील साहनी, जगदीश विश्वकर्मा, आशीष चौबे समेत डेढ़ दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

दरअसल, आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में तनाव था। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट नहीं लिखी गई। हालांकि पुलिस के बीच समझौता हो गया। बाद में उपरोक्त घटना घटी। जो राजधानी में पहली बार बताया गया।

बिरगांव, भनपुरी इलाके में उत्तर प्रदेश और बिहार से सैकड़ों युवा और अधेड़ उम्र के लोग काम की तलाश में पहुंचते रहते हैं।यहां दोनों प्रांतों के लोग बहुतायत में मौजूद हैं। कई मुद्दों पर मारपीट और तोड़फोड़ इनके बीच आम बात है। लेकिन पहली बार आतंक मचाने वालों ने जिस तरह का प्रयास किया, वह छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए डराने वाला था। इसी वजह से पुलिस के आला अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई। उपद्रवियों के खिलाफ 6 तरह की धाराएं लगाई गईं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author