Tue. Jul 22nd, 2025

Ram Mandir: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

Ram Mandir: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यह फैसला लिया है। पता होगा कि 22 जनवरी को आयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। इस दिन देशभर में दिवाली जैसा माहौल रहेगा।

Ram Mandir: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सभी सरकारी एवं निजी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यह फैसला लिया है। पता होगा कि 22 जनवरी को आयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। इस दिन देशभर में दिवाली जैसा माहौल रहेगा। हर्ष के इस माहौल में मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है।

धर्मस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
बतादें कि श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश के लिए छत्तीसगढ़ के धर्मस्व, संस्कृति और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा था। वहीं आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने स्कूल कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की।

मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में मंत्री बृजमोहन ने लिखा था कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। 22 जनवरी को उनकी जन्मस्थली अध्योध्य में निर्मित श्रीराम मंदिर का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो रहा है। जिले लेकर दुनिया भर में सनातनी हिंदू धर्मावलंबी हर्षित हैं। इस दिन पूरी दुनिया रामोत्सव मनाएगी।

चिट्ठी में बृजमोहन अग्रवाल ने आगे मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस हर्षोल्लास के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी स्कूल कॉलेज सहित सर्वाजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। ताकि छत्तीसगढ़ का जन जन रामोत्सव धूम-धाम से मना सकें।

बंद रहेंगे सभी शराब दुकान
22 जनवरी को सभी शराब दुकान बंद रहेंगे। एक दिन पहले ही मुख्‍यमंत्री साय ने 22 जनवरी को छत्‍तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित कर रखा है। मुख्यमंत्री साय ने इस बारे में आबकारी विभाग को निर्देश जारी किया है। आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दिन देसी-विदेशी शराब दुकानें बंद रहेगी साथ ही होटल, बार, रेस्टोरेंट, क्लब में भी शराब परोसने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

About The Author