Sat. Jul 5th, 2025

अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण में भिलाई स्टील प्लांट के लोहे का उपयोग..!

रायपुर न्यूज : छत्तीसगढ़ के लोगों को हर्ष होगा कि अपने भांजा यानी प्रभु श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में उनका भी योगदान है। मंदिर के वास्ते भिलाई स्टील प्लांट के 1100 टन सरिया (लोहा) का उपयोग किया गया है।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़वासी प्रभु श्रीराम का ननिहाल चंदखुरी मंदिर हसौद को मानते हैं। जहां माता कौशिल्या का मंदिर पूर्ववर्ती सरकार ने बनवाया है। इसलिए स्थानीय लोग (छत्तीसगढ़िया) प्रभु श्रीराम को भांजा कहते हैं। बताया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के बुनियाद से लेकर अधो संरचना तक में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के बने सरिया का उपयोग किया गया है जो सरिया बीएसपी ने तैयार कर भेजा वह जंगरोधक मापदंडों वाला है। जिसमें कार्बन की मात्रा 0.25प्रतिशत, सल्फर 0.040 प्रतिशत, फास्फोरस 0.040 प्रतिशत, एस प्लस पी 0.075 प्रतिशत, जंग रोधक एलॉय तत्व 0.40 फ़ीसदी मात्रा में है।

इस तरह देखें तो राम मंदिर को मजबूती प्रदान करने में उनके ननिहाल का (छत्तीसगढ़) स्टील उपयोग में लाया गया है। 1100 टन लोहा की जो आपूर्ति हो चुकी है उसमें 550 डी ग्रेड के 12 मिमी व्यास वाले करीब 120 टन टीएमटी बार और मर्चेंट मिल में तैयार समान ग्रेड वाले 32 मिमी व्यास के करीब 65 टन टीएमटी बार शामिल हैं।

नई भाजपा सरकार ने बुधवार को फैसला किया है कि वह हर साल 20 हजार श्रद्धालुओं को सरकारी खर्च पर श्रीरामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाएगी। इसी क्रम में पहला जत्था 25 जनवरी को रवाना हो रहा है। केवल छत्तीसगढ़ के 18 से 75 वर्ष तक के मूल निवासी ही जा सकेंगे।उन्हें जिला मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। दिव्यांग व्यक्तियों के साथ परिवार का एक सदस्य जाएगा।

(लेखक डा. विजय )

About The Author