Fri. Jul 4th, 2025

वादों की गारंटी पूरी करेंगे सीएम, लोकसभा चुनाव के लिए बजट में होगी व्यवस्था

रायपुर न्यूज : वित्तीय वर्ष 2024-25 का नया बजट नई सरकार का पहला बजट भी होगा। वादों के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार से आम जनता को बजट से उम्मीदें हैं। सरकार इससे अच्छी तरह अवगत हैं। फिर सामने लोकसभा चुनाव है। लिहाजा सरकार और अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। चर्चा है कि नए बजट में कई मामलों में राहत के साथ मोदी की कई गारंटी भी पूरी होगी।

प्रदेश में सरकार बनाने के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यसचिव अभिताभ जैन को भाजपा का घोषणा पत्र सौंप दिया था। जिसमें मोदी की गारंटी समेत अन्य घोषणाएं भी थी। तब मुख्य सचिव ने सभी विभागों को पत्र लिखकर ततसंबंध में कार्य हेतु दिशा-निर्देश भी दिए थे। जिसमें 100 दिन के अंदर पूरी होने वाली गारंटियों को प्राथमिकता दें। तब यह भी स्पष्ट किया गया था कि जिन घोषणाओं के लिए ज्यादा बजट की जरूरत पड़ेगी उन्हें नए बजट में रखा जाएगा।

गौरतलब हो कि सरकार ने पहले अनुपूरक बजट में किसानों की कर्ज माफी, महतारी वंदन योजना वास्ते प्रावधान किया है। साथ ही गरीबों के घर (आवास) जैसी योजनाओं को पूरा करने के लिए भी फंड रखा गया था। बहरहाल माना जा रहा है कि नए पहले बजट में सरकार -किसानों के लिए 3100 रूपए प्रति किंवटल धान खरीदी। तमाम शासकीय पदों पर भर्ती प्रक्रिया, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5000 रुपए प्रति मानक बोरा,डी डी उपाध्याय, कृषि मजदूर कल्याण योजना की शुरुआत,स्वास्थ्य बीमा योजना,5 से 10 लाख करने, गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने। आदि हेतु प्रयास होंगे। सीएम बजट के पहले तमाम मंत्रियों, सचिव स्तर के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। जिसके बाद बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा। वित्त विभाग इस बात का ध्यान रखेगा कि कोई विभाग फिजूल खर्ची न करे। विभागों से कहा गया है कि नए प्रस्ताव देते समय उसका औचित्य भी बताना होगा।

उधर गौरतलब हो कि सीएम ने शायद बजट मद को देखते हुए हाल में कई मर्तबे कहा है कि भाजपा जिन घोषणाओं, वादों गारंटियों के साथ सत्ता में आई हैं, उन्हें जरूर पूरा करेंगे। लेकिन इकट्ठा संभव नही हो पाएगा। क्रमबध्द तरीके से वादा पूरा करेंगे। माना जा रहा है कि चूंकि आमचुनाव (लोक सभा) सामने है, इसलिए सबसे पहले उन वादों को पूरा किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

(लेखक डा. विजय )

About The Author