UP News: खुलेआम एसिड बिक्री पर इलाहाबाद HC ने UP सरकार से मांगा जवाब

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पांच साल में हुए एसिड अटैक की घटनाओं का ब्यौरा मांगा है। हाईकोर्ट में 23 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुलेआम बिक रहे एसिड पर रोक लगाने को लेकर यूपी की सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने यूपी सरकार से पूछा है कि एसिड की बिक्री पर रोक लगाने के लिए क्या किया। साथ कहा कि कितने एसिड अटैक पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है।
चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने याचिका पर सुनवाई की। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पांच साल में हुए एसिड अटैक की घटनाओं का ब्यौरा मांगा है। हाईकोर्ट में 23 जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। बता दें कि प्रदेश में खुलेआम बिक रहे एसिड पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी।
हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि प्रदेश में खुलेआम एसिड बिक्री पर रोकथाम को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं? कोर्ट ने यह भी पूछा है कि कितने एसिड अटैक पीड़ितों को अब तक मुआवजा दिया गया है? यही नहीं पिछले पांच साल में हुए एसिड अटैक की घटनाओं का हाईकोर्ट ने ब्यौरा भी मांगा है।