Sun. Oct 19th, 2025

Rajasthan News: “जनता समझ गई है कि सरकार बनने के बाद भी हमारी ताकत कम नहीं हुई है” – पूर्व सीएम गहलोत

Rajasthan News: गहलोत ने राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार बनी है, उनके तौर-तरीके अच्छे नहीं रहे हैं।

Rajasthan News: श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस के पक्ष में रहे। श्रीकरणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को 11.261 मतों से हराया, जिन्हें नवनिर्वाचित भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री बनाया गया था।

श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि इसका फायदा पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता समझ गई है कि सरकार बनने के बाद भी हमारी ताकत कम नहीं हुई है।

गहलोत ने राजस्थान की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार बनी है, उनके तौर-तरीके अच्छे नहीं रहे हैं। गौरतलब है राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत दर्ज कर सत्ता में पहुंची भाजपा के लिए श्रीकरणपुर सीट पर करारी हार एक धक्का है।

About The Author