CG News: एक ही रात में टूटे कई घरों के ताले, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
CG News: अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां लगभग एक दर्जन मकानों के ताले तोड़े, वहीं कुछ घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरातों और रूपयों की चोरी कर ली।
CG News: राजनांदगांव शहर में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ने लगी है। बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने शहर के रेवाडीह क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। यहां चोरों ने लगभग एक दर्जन मकान के ताले तोड़े और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना के बाद पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकरी के मुताबिक, राजनांदगांव शहर के रेवाडीह क्षेत्र में बीते शनिवार-रविवार की दरमियान की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने यहां लगभग एक दर्जन मकानों के ताले तोड़े, वहीं कुछ घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरातों और रूपयों की चोरी कर ली। वहीं इसी क्षेत्र में तिवारी मेडिकल स्टोर पर भी चोरों ने धावा बोला और लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी कर ली। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रेवाडीह क्षेत्र में एक साथ हुए इस चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। अज्ञात चोरों के द्वारा जिन घरों में लोग नहीं थे उन घरों के ताले तोड़े गए और जहां लोग निवास कर रहे थे, उन घरों को चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने एक दूसरे को आवाज देकर अपने घरों की कुंडियां खुलवाई और पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर डॉग स्कट की टीम भी पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। इन चोरों की तलाश में पुलिस आसपास की सिटी टीवी फुटेज खंगाल रही है।