यात्री को धमकाना आखिरकार रेलवे पार्किंग ठेकेदार को महंगा पड़ा ..!

रायपुर न्यूज : रेलवे ने आखिरकार कड़ा कदम उठाते हुए यात्री से दुर्व्यवहार एवं धमकी देने पर गुढ़ियारी साइड के पार्किंग का ठेका तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया एवं अगला टेंडर होने तक, रेलवे का कमर्शियल विभाग पार्किंग का संचालन देखेगा।

आमतौर पर देखा जाता रहा है कि तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में पार्किंग स्थल पर पार्किग ठेकेदार एवं उनके कर्मचारी यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। रेलवे का पार्किंग भी इसे लेकर बदनाम रहा है। जिसकी शिकायतें यात्री करते रहते हैं। तो कुछ यात्री बगैर शिकायत किए समयाभाव या मारपीट से डर कर चुपचाप चले जाते हैं। रेलवे के अधिकारी अपने कामों में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें यह छोटी, रोजमर्रा की घटना लगती है। दूसरी तरफ उनके लिए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं रहता।

परंतु अरसे बाद शायद रेलवे प्रशासन जागा या उसे फुर्सत मिली। जब उसने एक यात्री से गुढ़ियारी पार्किंग ठेकेदार उनके कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने, एवं डीएम से शिकायत की धमकी का मामला वायरल होने पर ठेका निरस्त कर दिया है। दरअसल घटना वायरल होने ओर शिकायत पूर्व कलेक्टर तक पहुंचने पर पूर्व कलेक्टर डा.सर्वेश्वर भुरे ने 23 दिसंबर को ही इसे गंभीर मानते हुए रेलवे प्रशासन को पत्र भेजा था। चूंकि उन्हें (कलेक्टर) पहले भी रेलवे ठेकेदार, कर्मचारियों के द्वारा दुर्व्यवहार, मारपीट, दादागिरी, धमकी आदि शिकायते मिलती रही थी। लिहाजा इस बार पूर्व कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया।

बहरहाल ठेका निरस्त करने के उपरांत अगले टेंडर होने तक रेलवे का कमर्शियल विभाग पार्किंग स्थल की कमान संभालेगा। ठेकेदार ने अब तक 19 लाख रुपया ठेका की राशि जमा नहीं किया। परंतु उसकी एफडीआर जमा है। तथा उसने लिखित में दिया गया है कि बकाया राशि जमा कर देगा। इसलिए रेलवे इंतजार करेगा। सीनियर डीसीएम ने कहा है कि पार्किग ठेकेदार सग्गूराम से रकम जमा कर लेगे। इधर कार्रवाई पर दैनिक रेल यात्री संघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई नियमित करनी चाहिए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews