Thu. Jul 3rd, 2025

Jammu Kashmir: शोपियां में सुबह-सुबह शुरू हुआ एनकाउंटर, आतंकियों के खात्मे में जुटी सेना…

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के चोटीगाम में भारतीय सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है।

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के चोटीगाम में भारतीय सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है। अलसुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान यहां पर छिपे आतंकियों ने अपने को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी।

आत्मसमर्पण की अपील के बाद भी जब आतंकी नहीं माने तो फिर भारतीय सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हो रही है। भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मोर्चा संभाल रखा है। फिलहाल यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है।

कुलगाम में पहली मुठभेड़
इस साल आतंकियों से पहली मुठभेड़ कुलगाम में गुरुवार को हुई। हालांकि आतंकियों का कहीं अता पता नहीं चल पाया। अब शोपियों में भी मुठभेड़ हो रही है। पिछले साल 76 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। इसमें से 55 आतंकी पाकिस्तानी थे।

 

About The Author