Fri. Jul 4th, 2025

Corona: छत्तीसगढ़ में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, प्रदेश में मिले 18 नए केस

Corona: प्रदेश में बुधवार को 4717 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 18 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पाजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है। रायगढ़ जिले में सबसे अधिक मरीज पाए गए है।

Corona: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। धीरे-धीरे जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है। रोजाना सैम्पलों की जांच में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। रायगढ़ जिले में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 120 है।

प्रदेश में बुधवार को 4717 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 18 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पाजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है। रायगढ़ जिले में सबसे अधिक मरीज पाए गए है। यहां बुधवार को नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7, दुर्ग में 6, कोरिया में 2, रायपुर और सारंगढ़ में 1-1 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

अब तक प्रदेश के दुर्ग, मानपुर-मोहला-चौकी, राजनंदगांव, बालोद, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सारंगढ़, कोरिया, सूरजपुर, बस्तर, सुकमा और कांकेर में कोरोना के संक्रमित मिले है। बाकी जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया है।

About The Author