Sun. Oct 19th, 2025

Madhya Pradesh News: राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, 22 जनवरी को अवकाश की मांगा

Madhya Pradesh News: राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। जिसमें संघ ने मुख्यमंत्री से 22 जनवरी को प्रदेश के कार्यालयों में सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है।

Madhya Pradesh News: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए काफी भव्य तरीके से तैयारियां चल रही हैं। इस दिन रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के कर्मचारियों ने भी 22 जनवरी को छुट्टी मांगा है। कर्मचारियों ने सरकार को पत्र लिखकर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर्व मनाने के लिए अवकाश की मांग की है।

दरअसल, राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। जिसमें संघ ने मुख्यमंत्री से 22 जनवरी को प्रदेश के कार्यालयों में सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की है। संघ ने कहा है कि भारतवर्ष में सनातन धर्म को अपना स्वाभिमान मानने वाले एवं सनातन धर्म को जीवन पद्धति में अपने वाले भारत वासियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर आया है कि 24 जनवरी को अयोध्या में हमारे आराध्य देव भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है।

संघ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि इस दिवस को पूरे भारतवर्ष में पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। यह पर्व हमारे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी भी मना सके एवं उसमें अपनी सहभागिता कर सकें। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों की भी अभिलाषा है। अत: 22 जनवरी को प्रदेश के कार्यालय में अवकाश घोषित करने की कृपा करें।

गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में है। पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। मंदिर में समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे।

About The Author