Uttar Pradesh News: पति ने पत्नी को दी मौत, फिर स्टेशन से कूदकर की आत्महत्या, अनाथ हुआ डेढ़ साल का बच्चा

Uttar Pradesh News: हरियाणा के शहर गुरुग्राम से पत्नी की हत्या करने के बाद पति द्वारा गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 के एस ब्लॉक के मकान नंबर 31/15 का पूरा मामला है।
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम में पत्नी की हत्या कर भागे पति गौरव शर्मा ने गाज़ियाबाद में कौशांबी मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी। गुरुग्राम में डीएलएफ फेज़ 3 के एस ब्लॉक स्थित मकान में पत्नी लक्ष्मी रावत की हत्या कर आरोपी भागा था। दंपति के एक डेढ़ साल का बच्चा भी है, जो मां के शव के पास ही रोता हुआ मिला था।
हरियाणा के शहर गुरुग्राम से पत्नी की हत्या करने के बाद पति द्वारा गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 के एस ब्लॉक के मकान नंबर 31/15 का पूरा मामला है। जहां गौरव शर्मा नाम के शख्स ने पहले अपनी पत्नी लक्ष्मी रावत की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर खुद ने गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एक बच्चा घर के अंदर लगातार रो रहा है। जिसके बाद वह मौके पर आए. यहां आकर देखा तो महिला की लाश पड़ी हुई थी। उसके बगल में ही डेढ़ साल का बच्चा रो रहा था। तब तक किसी को भनक भी नहीं थी कि अंदर महिला मरी हुई है। पत्नी के शव पर ब्लेड से कई बार किए गए थे। पुलिस ने तुरंत डॉक्टरों की टीम बुलाई। उन्होंने जांच की तो पता चला कि महिला की कई घंटे पहले मौत हो चुकी है।