Corona Alert : जगदलपुर में कोरोना का आतंक… CRPF जवान समेत इतनों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव

कोविड -19 का नया वेरिएंट जे एन- 1
CG Corona Alert : बस्तर में लगातार तीसरे दिन कोरोन से संक्रमित मरीज मिला है। पिछले दो दिन में जो तीन कोरोना संक्रमित मिले थे वे सभी सीआरपीएफ के जवान थे, लेकिन शुक्रवार को शहर के दो संक्रमित मिले।
Corona Alert : बस्तर में लगातार तीसरे दिन कोरोन से संक्रमित मरीज मिला है। पिछले दो दिन में जो तीन कोरोना संक्रमित मिले थे वे सभी सीआरपीएफ के जवान थे, लेकिन शहर के दो संक्रमित मिले। शहर में मिले कोरोना संक्रमित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है। (CG Corona Alert) एक व्यक्ति लोगों के घर दूध पहुंचाने का काम करता है। (Corona Alert) कांटेक्ट ट्रेसिंग से लेकर इन तक दवा पहुंचाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
अब सीमाओं पर विशेष नजर : बस्तर में पिछले तीन दिन के अंदर ही जिले में 5 कोरोना संक्रमित मिल गए हैं। खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सीमाओं पर फिर से पैनी नजर बनाने और लगातार निगरानी रखने की बात कह रहा है। (corona update) इयके साथ ही विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी बात उन्होंने कही है।
जांच के लिए रायपुर एम्स भेजे जाएंगे सैंपल
कोविड के नए वैरिएंट के पहचान के लिए अब मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के माइक्रोबॉयलोजी डिपार्टमेंट सैंपलों को जीनोम जांच के लिए रायपुर भेजे जाएंगे। गौरतलब है कि इसके पहले जीनोम सिक्वेंसिंग के लए सभी सैंम्पलों को ओडिशा के भुनेश्वर भेजा जाता था। (cg corona update) पिछले साल से रायपुर में ही इसकी जीनोम सिक्वेसिंग हो रही। इसकी वजह से से रिपोर्ट भी जल्द मिल रही है।