Madhya Pradesh News: सड़क पर उतरकर किसानों ने किया हंगामा, जानिए क्या है वजह
Madhya Pradesh News: आवारा मवेशियों से परेशान होकर किसान सड़कों पर उतर आए है। किसानों का कहना है कि आवारा मवेसी बड़ी संख्या में घूम रही है। जिससे हमारी खड़ी फसले बर्बाद होती जा रही है।
Madhya Pradesh News: विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र के ग्राम मुरवास और आसपास के गांव के लोगों ने नेशनल हाईवे 752 पर बड़ी संख्या में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि मवेशियों के कारण खड़ी फसले बर्बाद होती जा रही है। जिसके कारण उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है।
विदिशा जिले के मुरवास थाना क्षेत्र का मामला है। जहां आवारा मवेशियों से परेशान होकर किसान सड़कों पर उतर आए है। किसानों का कहना है कि आवारा मवेसी बड़ी संख्या में घूम रही है। जिससे हमारी खड़ी फसले बर्बाद होती जा रही है। हम फसलों की रखवाली कहां तक करें। सरकार द्वारा अभी तक यहां कोई गौशाला नहीं बनाई गई है। थोड़ी बहुत दूरी पर कुछ गौशाला है पर उनमें भी कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में ना तो हम घर के काम कर पाते और ना ही अपनी फसलों को देख पाते है। किसानों ने कहा कि 24 घंटे 2 व्यक्तियों को खेतों पर रहना पड़ता है तब जाकर कहीं फसले बच पा रही है।