MS Dhoni ने फैन को क्यों दी पाकिस्तान जाने की सलाह, वीडियो हो रहा वायरल
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/ms-1024x576.jpeg)
MS Dhoni : सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी एक फैन को पाकिस्तान जाकर खाना खाने की सलाह दे रहे हैं। जिस पर फैन के जवाब से धोनी भी हैरान रह गए।
MS Dhoni : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पाकिस्तानी खाने के प्रशंसक हैं। सोशल मीडिया पर इसी संबंधित उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फैन को पाकिस्तान जाकर खाना खाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि धोनी पहले भी टीम इंडिया के सदस्य के रूप में पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने वहां व्यंजनों की तारीफ भी कर चुके हैं। उन्होंने फैन से कहा कि आपको एक बार भोजन के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए। इस पर फैन ने भी तपाक से ऐसा जवाब दिया कि धोनी खुद हैरान रह गए।
दरअसल, धोनी ने फैन से कहा कि आपको एक बार पाकिस्तान जाकर वहां का खाना जरूर खाना चाहिए, लेकिन धोनी की इस सलाह पर फैन ने अपनी असहमति जताई। फैन ने कहा कि आप मुझे वहां का खाना खाने की सलाह दे रहे हैं, तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगा। मुझे खाना खाना बेहद पसंद है, लेकिन फिर भी मैं पाकिस्तान नहीं जा सकता।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
एमएस धोनी की फैन से बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। धोनी के इस वीडियो को अब तक करीब एक लाख लोग देख चुके हैं। माही के फैंस इस वीडियो को लाइक करते हुए जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।