Sat. Jul 5th, 2025

CG News: युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अडानी का किया पुतला दहन, जानिए क्या है मामला

CG News: युवा कांग्रेस ने हसदेव के जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई और खनन का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अडानी का पुतला दहन किया।

CG News: बिलासपुर जिले में युवा कांग्रेस ने हसदेव के जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई और खनन का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अडानी का पुतला दहन किया ।

दरअसल अडानी समूह के द्वारा हसदेव जंगल में कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है। प्रदेश में पूर्व सरकार ने इस पर रोक लगाया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद अब प्रदेश की बीजेपी सरकार आने के बाद फिर से पेड़ों की कटाई शुरू हो चुकी है जिसके विरोध में बिलासपुर जिला के शहरी व ग्रामीण युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए पुतला दहन किया ।

जल जंगल जमीन को लेकर आदिवासियों की गहरी आस्था

जिले के उदयपुर क्षेत्र में परसा ईस्ट के कोल खदान के लिए घाटबर्रा के पेंड्रा मार जंगल में तीन दिनों से चल रहे पेड़ों की कटाई काफी जद्दोजहद के बाद अंततः सफल हो गई है । घाटबर्रा के पेंड्रा मार जंगल में 91 हेक्टेयर क्षेत्र में 15307 पेड़ों की हुई कटाई के बाद जंगल अब सपाट मैदान नजर आ रहा है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर पुलिस और प्रशासन के लोगों द्वारा पेड़ों की कटाई कराई गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर किसी भी ग्रामीण और बाहर के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने दिया गया ।

लगातार कोल खदान का विरोध करने वाले आंदोलनकारियों को पुलिस ने दो दिन पहले उनके घरों से उठाकर हिरासत में रखा था फिर देर शाम सभी को छोड़ा दिया था। लेकिन उन्हें धरना प्रदर्शन स्थल पर पेड़ों की कटाई वाली जगह पर जाने की सख्त मनाही थी बावजूद इसके हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के लोग और अन्य आदिवासियों ने इसका विरोध किया और गांव में रैली निकाली।

About The Author