Sun. Oct 19th, 2025

Uttar Pradesh News: स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है – अखिलेश यादव

Uttar Pradesh News: ठंड का प्रकोप चल रहा है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है, दिल और सांस के मरीजों की कतारें लगी है। शासन-प्रशासन की ओर से न तो रैन बसेरा स्थापित हैं और नहीं ठंड से ठिठुरते बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था हुई है।

Uttar Pradesh News: सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में जरा भी मानवीय संवेदना नहीं रह गई है। ठंड का प्रकोप चल रहा है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है, दिल और सांस के मरीजों की कतारें लगी है। शासन-प्रशासन की ओर से न तो रैन बसेरा स्थापित हैं और नहीं ठंड से ठिठुरते बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था हुई है। सरकार दिखावे के बड़े-बड़े आयोजनों की चकाचौंध से जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है।

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। कई अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी है। प्रदेश की भाजपा सरकार में स्कूली बच्चों को भीषण ठंड में स्वेटर तक भी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसी ठंड में बिना स्वेटर परिषदीय विद्यालयों के बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है। विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए खर्च करने वाली भाजपा सरकार बच्चों को समय से गर्म कपड़े तक मुहैया नहीं करा पा रही है। यही नहीं बच्चों को मिलने वाली ड्रेस, जूता-मोजा और स्वेटर की गुणवत्ता में भी धांधली की शिकायतें मिल रही है।

सपा प्रमुख ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। अधिकत्तर स्कूलों के भवन जर्जर है और टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। भाजपा सरकार में बड़े-बड़े चिकित्सा संस्थानों में डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ के अभाव में दवा, इलाज और जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। लोकसभा चुनाव में जनता अपनी नापसंदगी जाहिर करेगी। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।

About The Author