नए साल की तैयारी में जुटे होटल रेस्टोरेंट मॉल ढाबा संचालक, एंट्री फीस 500 रुपए से लेकर 11000 रुपए तक

नए साल के जशन की तैयारी में जुटे संचालक
नये साल पर तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, स्थानीय व बाहरी कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा
रायपुर न्यूज : नए साल का जशन मनाने 6 दर्जन से अधिक होटल, रेस्टोरेंट, माल्स, ढाबा, क्लब विभिन्न आयोजन कर रहे हैं। पुलिस ने तमाम छोटे-बड़े समूहों, संस्थाओं के नए साल पर आयोजित कार्यक्रमों, रूपरेखा, अतिथि, कलाकार, कार्यक्रम में शामिल लोगों की अनुमानित संख्या, समयावधि आदि के बारे में लिखित तौर पर पूर्व सूचना संबंधित थाने में देने कहा है।
इसके साथ ही नशीले पदार्थों का उपयोग प्रतिबंधित है। पाए जाने या दीगर बड़ी घटना होने पर संस्था का पंजीयन खत्म कर सील भी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि 500- 600 से लेकर 10 से 11हजार तक के पैकेज कपल, फैमिली एंट्री के लिए शुल्क रखा गया है। जिसमें खाना-पीना साथ है।बड़े स्तर पर कई जगहों पर वेज, नॉनवेज दोनों प्रकार व्यंजन रखने के साथ मांग अनुरूप डिशेज भी परोसा जाएगा। जिसका अतिरिक्त शुल्क लगेगा। ज्यादातर कार्यक्रम वीआईपी रोड, मॉल, पचपेढ़ी नाका, तेलीबांधा, विधानसभा रोड, दुर्ग-भिलाई रोड, धमतरी रोड, टाटीबंध, महोबा बाजार, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी आदि जगहों पर आयोजन किया जायेगा।
आयोजकों ने कहा है कि शासन द्व्रारा जारी गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत रात 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल,शोर-शराबा बंद कर दिए जाएंगे। निर्धारित समयावधि में ज्यादातर आयोजक डीजे के साथ लाइव बैंड से मनोरंजन तैयारी में जुटे हैं। कुछ स्थानीय (छत्तीसगढ़िया) तो कुछ बाहरी कलाकारों को प्रस्तुति देने बुला रहे है। महानगरों के कलाकार शामिल है। सभी आयोजकों को पुलिस टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्यक्रम जल्द शुरू हो रात 12:15 बजे तक पूरा कर लें। सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। पुलिस खुद अपने स्तर पर कंट्रोल रुम से सीसीटीवी के माध्यम से आयोजन समय अवधि देखेगी। सुरक्षा गार्ड एवं समुचित पार्किंग भी उपलब्ध करानी होगी। गलत जानकारी देने वालों, गाइड लाइन का पालन न करने वाले आयोजकों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। साथ में उनका पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।
(लेखक डा. विजय )