‘सबको जवानी अच्छी लगती है’, जयशंकर ने आखिर क्यों कहा? लोग रोक नहीं पाए हंसी

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विशाल जनसंपर्क यात्रा के तहत NIT दिल्ली के छात्रों के साथ बातचीत करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को कहा कि कोई भी देश प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विकास को अपनाए बिना प्रगति नहीं कर सकता है। उन्होंने छात्रों को स्थानीय और वैश्विक विकास को समझने की भी सलाह दी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पेट्रोलियम उत्पादों और खाद्यान्नों की कीमतों पर कोविड महामारी और यूक्रेन की जंग के असर का हवाला देते हुए कहा कि ‘वैश्वीकरण ने अंदर और बाहर के बीच की सीमाओं को तोड़ दिया है और आपको समझना चाहिए कि आपके आसपास क्या हो रहा है। ’ विदेश मंत्री जयशंकर की बातचीत में एक हल्का-फुल्का मौका भी देखने को मिला जब एक छात्र ने जयशंकर से सवाल किया कि उन्हें कौन सा जीवन सबसे ज्यादा पसंद है- एक नौकरशाह का या एक मंत्री का। इस जयशंकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘सबको जवानी अच्छी लगती है। ’

छात्रों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 साल में कई बदलाव हुए हैं। जयशंकर ने मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि ‘उनकी एक अलग छवि है, खासकर लोकतांत्रिक दुनिया में एक वरिष्ठ अनुभवी और विश्वसनीय नेता के रूप में उनकी पहचान है। ’ जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी के विचारों और फैसलों का दुनिया भर पर असर होता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews