Raipur News : लोग-टाटीबंध चौक पहुंचकर भूलभुलैया में उलझ रहे हैं
![Raipur News](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/765815c0-2382-496c-aaa4-c12b65e863db-1024x576.jpg)
Raipur News
Raipur News : टाटीबंध चौक फ्लाईओवर ब्रिज बनने के बावजूद एक तरह से भूल-भुलैय्या बना हुआ है। अक्सर यहां पहुंचने पर लोगों को सोचना-पूछना पड़ता है। गंतव्य (मंजिल ) का रास्ता किधर कौन सा है।
दरअसल फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का आने जाने का क्रम बना हुआ है। जिससे जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। चाहे दुपहिया हो या चार पहिया वाहन बगैर हिचकोले खाए निकल ही नहीं सकता। पैदल या सायकल सवार भी परेशान होने के साथ दुर्घटना का अक्सर शिकार होता (बनता) है। दरअसल वह भारी वाहन देख सहमता-डरता है। पर गढ़ढो के चलते सम्हल नहीं पाता और शिकार बन जाता है।
दूसरी और रिंगरोड नंबर 01 या बिलासपुर तरफ से आने वाले रिंग रोड नंबर 02 हो, चौक पर पहुंच वाहन चालक सोच में पड़ जाते हैं। कि किधर का रास्ता गंतव्य हेतु है। इसी तरह दुर्ग- भिलाई की ओर से रायपुर आने वाले कई बार रिंग रोड नंबर 02 में चले जाते हैं। या फिर रिंगरोड नंबर 01 की जगह एम्स या एम्स रोड के स्थान पर रिंगरोड नंबर 01 में पहुंच जाते है। इधर वाले बिलासपुर रोड या सांकरा बस्ती की और औद्योगिक परिक्षेत्र में। कई मर्तबे शिकायत के बाद भी यातायात पुलिस मार्गदर्शिका बोर्ड या संकेतक नहीं लगवाती। ऊपर से धूल-गर्दा पूरे समय उड़ने से रास्ते ढंग से नजर नहीं आते तो वही अच्छा भला तैयार होकर निकला व्यक्ति धूल-धूसरित हो जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि टाटीबंध चौक से उठने वाली धूल नियमित यात्री व्यक्ति को हफ्ते-15 दिन में बीमार बना सकती है। यह दीगर बात है कि पहले पता न चले पर 4-8 माह,या साल भर बाद भी असर पड़ता है।