Thu. Jul 3rd, 2025

CG News: हाईवोल्टेज OHE तार की चपेट में आया युवक, बुरी तरह से झुलसा

CG News: खड़ी मालगाड़ी से कोयला निकालते समय ओएचई तार की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया है। घटना के बाद हड़कप मच गया और देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

CG News: कोरबा जिले में एक भीषण हादसा हुआ है। जहां खड़ी मालगाड़ी से कोयला निकालते समय ओएचई तार की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया है। घटना के बाद हड़कप मच गया और देखते ही देखते आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

वहीं घटना की सूचना तत्काल 112 को दी गई. जहां पीड़ित को राहगीरों की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया गया। मामला दीपका थाना अंतर्गत बेलटेकरी बसाहट विवेकानंद नगर के पास का है। घायल युवक झाबर निवासी शिवराज यादव की हालत गम्भीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

About The Author