MP Cabinet Formation : मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में साढ़े 3 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

MP Cabinet Formation : माना जा रहा है कि करीब 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इनमें 20 कैबिनेट, 6 को राज्य मंत्री और 2 को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है।
MP Cabinet Expansion: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज दोपहर 3.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। सुबह सीएम डा मोहन यादव राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलने पहुंची और उन्हें शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौंप दी। इसके बाद से राजभवन से विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दिसंबर को सीएम मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।
माना जा रहा है कि करीब 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इनमें 20 कैबिनेट, 6 को राज्य मंत्री और 2 को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर सरकार द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
शपथ के लिए इन विधायकों को फोन पहुंचने की सूचना
– कैलाश विजयवर्गीय
– प्रहलाद सिंह पटेल
– राकेश सिंह
– राव उदय प्रताप सिंह
– विश्वास सारंग
– तुलसी सिलावट
– राकेश शुक्ला
– नारायण सिंह कुशवाहा
– प्रदुमन तोमर
– कृष्णा गौर
– इंदल सिंह कंसाना
– संपतिया उईके
– ब्रजेंद्र प्रताप सिंह
– चेतन्य काश्यप
– इंदर सिंह परमार
– अर्चना चिटनिस
भोपाल में कृष्णा गौर को बधाई देने पहुंचे समर्थक ।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, महामहिम हमारे नए मंत्रीमंडल को शपथ दिलाएंगे। पीएम नरेंन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल गठन के साथ प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगा।
मुख्य सचिव ने की बैठक, स्टेट गैराज में वाहन तैयार
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्य सचिव वीरा राणा ने रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सामान्य प्रशासन, गृह, राजभवन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उधर, स्टेट गैराज में मंत्रियों के लिए वाहन तैयार करके रख लिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, ड्राइवरों को सुबह 11 बजे बुलाया गया है।