Sat. Jul 5th, 2025

Dantewada Naxals Attack: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान तीन नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Dantewada Naxals Attack

Dantewada Naxals Attack: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि फोर्स अभी भी जंगल में है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Dantewada Naxals Attack: सुरक्षा बल ने रविवार को हार्डकोर नक्सली कमांडर जगदीश के गढ़ में घुसकर पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण कोहरामी सहित दो अन्य नक्सलियों को मार गिराया। बस्तर में सुरक्षा बल की रीढ़ माने जाने वाले डीआरजी के दस्ते को यह सफलता मिली है।

पुलिस के अनुसार कुन्ना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को वहां भेजा गया था। सुरक्षा बल ने दोपहर को जंगल में प्रवेश किया, जहां शाम को उनका नक्सलियों से आमना-सामना हुआ। प्रारंभिक सूचना के अनुसार लक्ष्मण कोहरामी सहित दो अन्य नक्सलियों को फोर्स ने मार गिराया है।

आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि फोर्स अभी भी जंगल में है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जवानों के लौटने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।

About The Author