Madhya Pradesh News: ट्रक पलटने से 30 से 40 भेड़ बकरियों की मौत, कोहरा के कारण हुई कई दुर्घटना

Madhya Pradesh News: ट्रक ने पति और पत्नी को कुचल दिया। हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई। इधर, सीहोर जिले के इछावर में भेड़ बकरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

Madhya Pradesh News: शिवपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक ट्रक ने पति और पत्नी को कुचल दिया। हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई। इधर, सीहोर जिले के इछावर में भेड़ बकरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 30 से 40 भेड़ बकरी की मौत हो गई।

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के डाक बंगला के पास एक ट्रक ने पैदल जा रहे पति-पत्नी को रौंद दिया। इस घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। बताया गया है कि दंपति साइकिल पर मोटर रखकर खेत पर पानी देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल दिनारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इछावर थाना क्षेत्र के बोरदी पेट्रोल पंप के पास भेड़ बकरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 30 से 40 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। माल स्वामी सरवर खां ने बताया कि झांसी से हेदाराबाद जा रहे थे, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इछावर पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews