Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Jungle Safari : नए साल पर खुले रहेंगे जंगल सफारी-जू पार्क पर्यटन स्थल, हजारों की भीड़ उमड़ने की संभावना

Raipur Jungle Safari :

Raipur Jungle Safari :

Raipur Jungle Safari : नया बरस पर जंगल सफारी,बाग-बगीचे, चिड़ियाघर जाने की योजना Raipur Jungle Safari बना रहे लोग खुश हो जाए। सोमवार 1 जनवरी को उक्त सभी पर्यटन मनोरंजन स्थल खुले रहेंगे।

केंद्र शासन के दिशा-निर्देश एवं लोगों की रविवारी छुट्टी पर घूमने-फिरने, मनोरंजन आदि के दृष्टिकोण से चिड़ियाघर, जू, बाग-बगीचे आदि रविवार को खुले रहते हैं। इसके एवज में (बदले) में सोमवार को बंद रहते है। सोमवार को पूरे स्थल की साफ -सफाई से लेकर वन्य प्राणियों के आराम करने का दिन रहता हैं। पर इस बार सोमवार को सभी बाग-बगीचे चिड़िया घर,जंगल सफारी, मैत्री बाग आदि खुले रहेंगे। दरअसल नया बरस 1 जनवरी सोमवार को शुरू हो रहा है।

Home | Nandanvan Jungle Safari, Naya Raipur, Chhattisgarh

ज्यादातर लोग सपरिवार नववर्ष मनाने उपरोक्त पर्यटन, मनोरंजन स्थल पर जाते हैं। इस मौके पर तमाम केंद्रों की अच्छी खासी कमाई हो जाती है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष 31 दिसंबर को 2743 लोग जंगल सफारी पहुंचे थे। जबकि रविवार को नया वर्ष 2023 पड़ा था। तब 6779 लोग यानी दुगने से अधिक पहुंचे थे। इस तरह 2 दिन में रिकॉर्ड 9522 सैलानी पहुंचे थे। इसे देखते हुए इस वर्ष सोमवार को नया बरस पड़ने से जंगल सफारी बंद नहीं रहेगा।

उधर पुरखौती मुक्तांगन में भी साल आखिरी-नए साल के पहले दिन भारी भीड़-उमड़ने की संभावना है। एक अनुमान 20 हजार सैलानियों का है। उधर मोहरेंगा स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी नेचर सफारी में भी बड़ी संख्या में सैलानी उमड़ सकते हैं। नंदनवन (कबीर नगर के आगे) में पिछले वर्ष 2023 में 6200 पर्यटक पहुंचे थे। इस बार 8000 का अनुमान है। कुल जमा इस बार उपरोक्त समस्त पर्यटन स्थल गुलजार रहेगा। उधर शहर के बाग-बगीचे बड़े स्थल वाले मंदिरों चर्चो में भी अच्छी भीड़ उमड़ेगी ऐसा अनुमान है। स्पष्ट है कि 31 दिसंबर रविवार,1 जनवरी 2024 सोमवार को तमाम पर्यटन स्थल इस बार खुले रहेंगे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author