Tue. Jul 22nd, 2025

Raipur News : पुरानी बस्ती में पानी के लिए हाहाकार 10 दिन से नल में नहीं आ रहा पानी, मोतीबाग टंकी से की गई वैकल्पिक व्यवस्था

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड अंतर्गत पुरानी बस्ती के Raipur News लोहार चौक के पीछे स्थित बस्ती में अगले 10 दिन और पानी की सप्लाई नहीं होगी।

पार्षद ने बताया है कि पिछले हफ्ते यहां इस स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने महज 2 दिन आधे-आधे घंटे के लिए पानी देना शुरू किया था। पर यहां अल्युमिनियम कोटेड पाइप में नल का वॉल्ब नहीं होने से पानी व्यर्थ बह रहा था। जिसे देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने 10 दिनों के अंदर सभी कनेक्शनों के अनिवार्य रूप से वॉल्ब लगाने के बाद ही पानी सप्लाई का निर्णय लिया है।

वैकल्पिक तौर पर यहां मोतीबाग टंकी से पानी सप्लाई की जा रही है। जिसका समय निगम का नल खुलने के वक्त रखा गया है। फिलहाल बस्ती में महामाया मंदिर, शीतला बाजार, लिली चौक, जैतूसाव मठ जाने वाले रास्ते, महाराज बंध तालाब, ढीमरपारा, एवं धोबी मोहल्ले में पानी मोतीबाग टंकी से पहुंच गया है। जबकि शेष स्थानों पर कल शुक्रवार 22 दिसंबर से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author