Thu. Jul 3rd, 2025

लेनदेन के विवाद में रायपुर के व्यापारी की हत्या, लम्बे समय से चल रहा था पैसों को लेकर विवाद

Raipur Crime News: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गोली कांड में हार्डवेयर व्यापारी संदीप कुमार जैन पर ओडिशा के ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह ने गोली चलवाई है

Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के लाभांडी में कारोबारी को गोली मारने के मामले में हत्या की सुपारी देने वाले ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह को ओडिशा के सुंदरगढ़ से हिरासत में ले लिया गया है। ट्रांसपोर्टर को लेकर रायपुर पुलिस आरोपित शूटर अमन शर्मा के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।

रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में गोली कांड में हार्डवेयर व्यापारी संदीप कुमार जैन पर ओडिशा के ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह ने गोली चलवाई है। गिरफ्तार आरोपित अमन शर्मा ने पूछताछ में पुलिस को इस बात की जानकारी दी है। आरोपित को इस काम को पूरा करने के लिए तीन लाख रुपये मिलने थे। एडवांस में आधी रकम दे दी गई थी।

अमन के होटल में रुकने की व्यवस्था भी संतोष सिंह ने ही करवाई थी। वह तीन दिन पहले से रायपुर में आ गया था। संतोष सिंह संदीप कुमार से पैसे देने की बात कह रहा था। ऐसा नहीं करने करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी। बुधवार को घर से महज 200 मीटर दूरी पर अमन ने फायरिंग कर दी। आरोपित के साथ कितने लोग शामिल हैं इसकी पतासाजी की जा रही है। वहीं, घायल संदीप के होश में आने के बाद पूछताछ करेगी।

आरोपित बुधवार सुबह लगभग 10 बजे होटल से निकला। इसके बाद उसने जयस्तंभ चौक से आटो बुक की और लाभांडी चौक पहुंचा। इसके बाद वह वहां से रोमंस क्यू कालोनी की ओर गया। व्यापारी संदीप कुमार जैन के घर से कुछ दूरी पर खड़े होकर उसने फोन किया और मिलने के लिए कहा। संदीप मिलने के लिए अपनी एक्टिवा से पहुंचा तो उसने फायर कर दिया, जिसमें एक मिस फायर हुआ वहीं दूसरी गोली उसके सीने में लग गई। गोली लगने के बाद भी संदीप ने अमन को पकड़ लिया। अमन जब तक वहां से अपने आप छुड़ाकर भागता तब तक आसपास के दुकान संचालकों ने उसे घेर लिया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

About The Author