अरविंद केजीवाल ने ED को भेजा जवाब, कहा-मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नही

Delhi News: दिल्ली शराब घोटाले में ED के समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। हालांकि उन्होंने अपना जवाब जरुर भेज दिया है।

दिल्ली शराब घोटाले में शक के दायरे में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार (21 दिसंबर) को एक बाक फिर ED के सामने पेश नहीं हुए। हालांकि इस बार उन्होंने अपना एक जवाब प्रवर्तन निर्देशालय के अधिकारियों को भेज कर अपना पक्ष रखा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उन्हें केंद्र के इशारे पर परेशान किया जा रहा है। उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

राजनीति से प्रेरित होकर भेजा गया समन

ED के सामने पेश होने के बजाए केजरीवाल ने अपना एक जवाब भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि  ईडी का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ईडी को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपनी जिंदगी जी ली है। ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।बता दें कि इससे पहले  सूबे के मुख्यमंत्री को 2 नवंबर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने तलब किया था। तब उन्होंने चुनावी व्यस्तता का हवाला दिया था।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews