CG News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 साल से सक्रिय 1 लाख का इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/12/image-27-10-1024x576.jpg)
CG News:डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र ग्राम अटकडियापारा आलपरस के पास सुंदर दुग्गा को गिरफ्तार किया।
CG News: पुलिस ने 10 साल से सक्रिय 1 लाख के इनामी माओवादी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया नक्सली सुंदर दुग्गा नक्सली संगठन जनताना सरकार के अध्यक्ष आलपरस के पद पर कार्यरत था। मामला कांकेर जिले के कोइलीबेडा थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि, आज डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र ग्राम अटकडियापारा आलपरस के पास सुंदर दुग्गा को गिरफ्तार किया। इसके बाद नक्सली को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार माओवादी अपने सशस्त्र माओवादी साथियों के साथ 18 फरवरी 2019 को सुबह चिलपरस और कागबरस रोड़ निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और एक जेसीबी वाहन को आगजनी कर 3 मोबाइल लूटने, 19 मार्च 2023 की रात आलपरस से बेड़ापारा रोड़ निर्माण कार्य में लगे 2 जेसीबी, 8 ट्रैक्टर और 2 डोजर वाहन को आग लगाकर नष्ट करने और 29 नवंबर 2023 को सुरक्षाबलों के हथियार लूटने और जान माल काे नुकसान पहुंचाने की नियत से फायरिंग कर आईईडी बम विस्फोट किया गया था, जिससे पुलिस का एक जवान घायल हुआ था की घटनाओं में शामिल था।