Tue. Dec 30th, 2025

CG News: आदिवासी वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

Chhattisgarh Politics News :

Chhattisgarh Politics News :

CG News: आदिवासी वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही साय बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।

CG News: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद आदिवासी वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही साय बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होते ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का अध्यक्ष बनाया गया था।

दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी से 30 अप्रैल को इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार यानी 1 मई को कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, प्रेम साय सिंह टेकाम समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद थे।

 

About The Author