Uttar Pradesh News: फिर हुए राज्य में आईपीएस अफसरों के तबादले, जानिए किनको मिली कहां की जिम्मेदारी

Uttar Pradesh News: 2014 बैच की आईपीएस पूजा यादव को एसपी रेलवे के पद से हटा दिया गया है।अब पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है।
Uttar Pradesh News: प्रदेश में फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। दो आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईपीएस पूजा यादव को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से संबद्घ किया गया है। अभी तक वह पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर तैनात थीं।
आदेश के तहत, वर्ष 2014 बैच की आईपीएस पूजा यादव को एसपी रेलवे के पद से हटा दिया गया है।अब पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। बता दे कि पूजा यादव वही आईपीएस अफसर है जिन्होंने बीते दिनों डीजीपी को पत्र लिखकर एडीजी और आईजी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। साथ ही वर्ष 2011 बैच के आईपीएस देव रंजन वर्मा को एसपी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है। देव रंजन इससे पहले एसपी एसएसआईटी के पद पर तैनात थे।
बता दे कि हाल ही में दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। बीते दिनों योगी सरकार ने 2014 बैच के अंकित वर्मा को गोंडा एसपी के पद से हटाते हुए आरटीसी चुनार मिर्जापुर का एसपी बनाया गया था।इसी तरह कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात डीसीपी विनीत जायसवाल को गोंडा का नया एसपी नियुक्त किया गया था।