Thu. Dec 25th, 2025

अनाज कारोबारियों, ब्रोकरों के 50 ठिकानों पर चल रही आयकर की जांच पूरी

Income Tax Raid In Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों की आयकर टीम द्वारा प्रदेश के अनाज कारोबारियों और ब्रोकरों के 50 ठिकानों पर चल रही जांच सोमवार की शाम को पूरी हो गई।

रायपुर। Income Tax Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों की आयकर टीम द्वारा प्रदेश के अनाज कारोबारियों और ब्रोकरों के 50 ठिकानों पर चल रही जांच सोमवार की शाम को पूरी हो गई। बताया जा रहा है कि पांच दिनों तक चली जांच में इन कारोबारी समूहों के पास से 500 करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई है।

आयकर अफसरों की टीम ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। इन समूहों के पास से 11 करोड़ नकद व दो करोड़ की ज्वेलरी जब्त की गई है। वहीं, 11 करोड़ रुपये के निवेश व प्रापर्टी के कागजात मिले हैं। जांच में मिले 16 लाकरों में से 11 को खोला जा चुका है।

About The Author